नारायणपुर – प्रखंड के उच्च बिधालय नारायणपुर व स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नारायणपुर खंड में दो जगहों पर बिजय शाखा नारायणपुर एवं केशव सायं शाखा बलाहा में अखिल भारतीय प्रहार महायज्ञ का आयोजन समारोह पुवॆक धुम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान जिला संघ चालक रामकृष्ण यादव ने कहा 1971 में आज ही के दिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानियों को धुल चटा आत्मसमर्पण किया था. जिसकी याद में आरएसएस द्वारा प्रतिवर्ष दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया जाता है. इस दिन समाज को अपनी विस्तृत होती शक्ति का भी आभास कराया जाता है. मौके पर बिजय सिंह, दिनेश कुमार यादव, राजैन्द्र प्र यादव, सचिदानंद शर्मा, नीलांमबर झा नीलू सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों की मौजूदगी थी