
नवगछिया : मुख्यमंत्री के आने की आस लगाए जदयू कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल बन गया जब कार्यकर्ताओं को मालूम हुआ की मुख्यमंत्री ट्रैन के बदले हेलीकाप्टर से चले गए. नवगछिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नवगछिया जदयू कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष के हाथों में फूलों से सजा गुलदस्ता रखा रह गया. मालूम हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजधानी एक्सप्रेस से कटिहार से पटना जाना था,जिसके लिए नवगछिया प्रशासन द्वारा कुल 21 जगहों पर दंडाधिकारी भी तैनात किए गए थे, मगर सब बेकार हो गया, जदयू कार्यकर्ताओं में भी निराशा का माहौल रहा,जदयू कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने के लिए फूलों का गुलदस्ता एक दिन पहले ही आर्डर कर बनवाया गया था, जो नवगछिया स्टेशन पर राजधानी रुकने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना था, मगर ऐसा नहीं हुआ, राजधानी का समय नवगछिया स्टेशन पर 5:15 है समय से 1 घंटे पूर्व से ही जदयू के कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष सभी फूलों की माला वह गुलदस्ता लेकर तैयार है की वह अपने मुख्यमंत्री से मिलेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ राजधानी आने के कुछ देर पहले ही लोगों को जानकारी मिली की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेलगाड़ी के बदले हेलीकॉप्टर से ही कटिहार से पटना चले गए. वही नवगछिया प्रशासन द्वारा तैनात धंदा दंडाधिकारी मजिस्ट्रेट भी नवगछिया स्टेशन पर राजधानी गुजरने के पहले ही वापस लौट गए.