![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/12/naugachia-dot-com.jpg-11.jpg)
नवगछिया : नवगछिया मदन अहिल्या कॉलेज में मानवाधिकार दिवस मनाया गया, मदन अहेलिया महिला महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस की ओर से मानवाधिकार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम आयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की सुरुआत की गयी. इसके अलावा प्रोग्राम ऑफिसर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेम शिला सरन, डॉक्टर सिकंदर चौधरी, डॉ राजकुमार, डॉक्टर सुशील कुमार, डॉक्टर प्रमोद कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. वहीं मानवाधिकार दिवस को लेकर महाविद्यालय के प्रोफेसर के द्वारा अपनी अपनी राय व विचार रखा गया. कार्यक्रम के आयोजक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि सन 1950 में इस दिवस की घोषणा की गई थी, इस दौरान उन्होंने कहा कि मानवाधिकार का मतलब मानव का अधिकार है. कार्यक्रम में बताया गया कि 10 दिसंबर 1950 को मानवाधिकार दिवस के रूप में लागू किया गया था.