images12

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के  गंगा जहाज घाट नारायणपुर एवं चकरामी बलाहा गंगा घाट पर  आस्था के महापवॆ छठ त्यौहार को लेकर नहाय खाय व कदुआ भात को लेकर गंगा स्नान को सीमावर्ती खगडिया मधेपुरा सहरसा सहित विभिन्न गांवों से आए पवॆतनी का भीड़ रहा भीड़ के कारण मधुरापुर बाजार एवं नारायणपुर रेलवे स्टेशन एवं बसस्टैड बीरबन्ना नारायणपुर व ऑटो स्टैंड मधुरापुर में अपार भीड़ थी भवानीपुर पुलिस एवं रेल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे. मधुरापुर बाजार में  सअनि बिनोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस बल हर गली में झपटमारी व छिनतई को लेकर सतर्क दिखे.