![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/08/IMG_20160827_50105.jpg)
नारायणपुर : सलारपुर नारायणपुर जमींदारी तटबंध के जहाज घाट नारायणपुर, नवटोलिया, सुलूईस गेट गनौल का गुरुवार को बिधान पाषॆद मनोज यादव ने निरिक्षण किया साथ ही सिंहपुर पश्चिम, सिंहपुर पुरब, जयपुर चुहर पुरब बलाहा, जयपुर चुहर पुरब पश्चिम पंचायत के बाढ पीड़ित परिवारों से रूबरू हुए मौके पर बाढ पीड़ित परिवारों ने राहत सामग्री को नदारद बताया. साथ ही नारायणपुर सीओ से जानकारी लेने जाने पर अव्यवहारिक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत की वहीं प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने जमींदारी तटबंध पर ग्रामीणों के सहयोग से बोरे में मिट्टी देकर लगभग चार किलोमीटर के दायरे में हर जगह पर बांध के कटाव को बचाव कार्य प्रयास करने की बात कही. वहीं उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने बाढ से डुब कर छ: लोगों की नारायणपुर में मौत की बात कही. ग्रामीणों ने मवेशी के चारा समेत अन्य समस्या के बारे में विस्तारपुवॆक बताया. वहीं बिधान पाषॆद मनोज यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व भागलपुर डीएम से मिलकर समस्याओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही बाढ पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत सामग्री दो दिन के अंदर मिलने की बात कही. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा, मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव, उपमुखिया प्रतिनिधी अखिलेश कुमार उफॆ बंटी झा, ईशो यादव, पीएचसी प्रभारी बिजयेन्द्र कुमार बिधार्थी, राजकिशोर चौधरी, बीनीत चौधरी, रंधीर मंडल सहित अन्य थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!