
नवगछिया: आस-पास के क्षेत्रों में माँ बिसहरी विसर्जन को लेकर गुरुवार को जगह-जगह जुलूस निकाला गया। जुलूस पूजा समिति स्थल से शुरू होकर मेन रोड, प्रोफ़ेसर कॉलोनी शहीद टोला गरीबदास ठाकुरबाडी महाराजी चोक पोस्ट ऑफिस होते हुए गैसाला पहुंची। इस जुलूस में भगवान् शंकर और बाला बिहुला की प्रतिमा को नगर परिक्रमा कराई गई। इस दौरान पूजा समिति द्वारा जुलूस के दौरान जगह-जगह पर प्रसाद का आयोजन किया गया। जुलूस के साथ – साथ महिलाओ की हुजूम भी साथ-साथ चल रही थी। महिलाओं द्वारा माता को धूप अगरबत्ती दिखाकर नम आंखों से विदाई दी। देर रात प्रतिमा का विर्सजन गौसाला पोखर में किया गया।