नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब बलाहा पंचायत के वार्ड संख्या एक मधुरापुर बाजार के शिवाजी चौक से स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान की शुरुआत सैकडों युवाओं की टोली को मुखिया तनीशी सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस अभियान में सैकडों युवा कुदाल, खुरपी, बोढनी, डलिया, ठेला के साथ चल कर जगह जगह गली मुहल्ले के सफाई के साथ कुड़े के ढेर को ठेला पर लादकर हटाने का कायॆ कर रहे थे मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक रमेश कुमार ने बताया कि जयपुर चुहर पुरब बलाहा पंचायत के 15 वाडॆ के सभी गली मुहल्ले के सड़कों की सफाई युवाओं की मदद से की जा रही है जिसमें वाडॆ सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं. दिपावली के लक्ष्मी पूजा को लेकर सफाई अभियान व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार छठ पूजा तक अभियान चलेगा.