
नारायणपुर – प्रखंड के मध्य बिधालय बलाहा पुरब के पीछे गढ्ढे में बकरी चराने के दौरान रविवार को लगभग 12 बजे पाॅचवीं कक्षा की छात्रा पैठान टोला बलाहा निवासी मो शमीम हाफिज की पुत्री रबिया प्रवीण उफॆ मिसो (12)का गढ्ढे में पैर फिसल कर गिर कर डुबने से मौत हो गई मौके पर पहुंचे उपमुखिया गुलशन खातुन ,मो मुन्ना, इरशाद अली ने थानाध्यक्ष सुदिन राम व नारायणपुर अंचलाधिकारी बिनोद कुमार को सुचना दी. मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने छानबीन कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. मुखिया तनीशी सिंह,उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब यादव ने बीडीओ व सीओ से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. सीओ बिनोद कुमार ने बताया कि आपदा बिभाग से मिलने वाली राशि से परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया युडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.