img-20160916-wa0000
नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ की तबाही से बदहाल हुई बिजली की स्थिति ने बच्चों की पढाई को चौपट कर दिया हैं । दिन में बच्चे भलें अपने विद्यालय में पढाई कर लें । मगर संध्या की पढ़ाई बिलकुल नहीं होने के कारण अभिभावक के चेहरे पर चिंताएं की लक़ीर खींची हुई दिखाई दे रही हैं । नवगछिया अनुमंडल के कई निजी विद्यालय ने अपने SA1 परीक्षा की परीक्षा तिथि के साथ समय तालिका भी जारी कर दी हैं । जिससे ग्रामीण इलाके के अभिभावक काफ़ी परेशान हैं क्योंकि बाढ़ और बिजली की महाबदत्तर स्थिति से पढाई व परीक्षा की तैयारी बिलकुल नहीं हो पा रही है। मोमबत्ती के सहारे किसी तरह बच्चों के द्वारा स्कुल का गृहकार्य बस पूरा हो रहा हैं । नवगछिया के बाल भारती विद्यालय , सावित्री पब्लिक स्कूल , बाल भारती स्कूल सहित कई विद्यालय में 22 सितंबर व 23 सितंबर से परीक्षाएं प्रारंभ होनें को हैं । मगर बच्चों की तैयारी बिलकुल नहीं हो पा रही हैं । एक अभिभावक ने गोसाईं गाँव समाचार को बताया की एक विद्यालय को उनोहने अनुरोध किया मगर उनका जबाब नजरअंदाजी ही रहा , जिससे वो काफ़ी चिंतित हो रहे है बच्चों के शिक्षा हेतु ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो की अभी भी नौगछिया स्टेशन के समीप नया टोला समेत कई जगहों पर घरों में पानी हैं जिसे निकालनें की कठिन मसक्कत जारी है

सभागार: बरुन बाबुल