
नवगछिया : मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला निर्माण हेतु प्रखंड रंगरा चौक में लगातार विभिन्न विभागों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी क्रम में आज रविवार एवं क्रिसमस की छुट्टी होने के बावजूद प्रखंड इकाई जीविका रंगरा चौक में सभी कम्युनिटी मोबिलाइजर का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग प्रखंड के 50 सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइजर) दीदी शामिल हुई कार्यशाला में मुख्य रूप से मानव श्रृंखला निर्माण पर चर्चा हुई एवं रणनीति तैयार की गई कि अधिक से अधिक महिलाओं को मानव श्रृंखला में जोड़ने हेतु किस तरह तैयारी की जाए. इसके लिए सभी सीएम दीदी को पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जोड़ने पर बल दिया गया एवं एक प्रपत्र उपलब्ध कराया गया जिससे डाटाबेस तैयार हो सके कि अमुक पंचायत से कितनी महिलाएं मानव श्रृंखला में शामिल होने आ रही हैं. प्रशिक्षण प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री विनीत श्रीवास्तव द्वारा दिया गया मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका भागलपुर चंदन कुमार सुमन उपस्थित होकर सभी सीएम दीदियों का उत्साहवर्धन किए प्रखंड स्तरीय संचालन समिति (मानव श्रृंखला) रंगरा चौक के संयोजक अखिलेश कुमार अनंग द्वारा सभी का अभिनंदन करते हुए कहा अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी हो इसके लिए प्रयास किया जाए. सदस्य केआरपी साक्षरता मुकेश कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया. सदस्य सचिव के रूप में नामित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्य देख रहे वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने सीएम दीदियों से आह्वान किया कि आप लोगों के जज्बे को सलाम करते हैं. शराब बंदी में जीविका का अहम रोल है इसलिए 21 जनवरी को इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में स्वयं एवं अपने साथ अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर ऐतिहासिक पल के गवाह बने क्योंकि यह एक विश्व कीर्तिमान होगा. शराब बंदी के पक्ष में लगभग पूरे बिहार में 5000 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला तैयार होगी और यह संदेश भारत ही नहीं पूरे विश्व को जाएगा कि बिहार पुरे विश्व को शराब बंदी का सन्देश दे रहा है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!