img-20160925-wa0003

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : रविवार को शाम के 4:30 बजे मंदरौनी में एकाएक कटाव शुरू होने से पछीयारी टोला में अफरा तफरी मच गयी. कटाव चालू होने से लोग काफी सहमें हैं व अपने अपने घर से निकल कर शिव मंदिर के पास एकत्रित हो गए. गाँव के सरपंच सुनील सिंह व समिति पति रंजन सिंह पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह बारिश में अपने ग्रामीण के साथ कोसी तट पर विकट परिस्थिति में डटे हैं. साथ ही सैकड़ों ग्रामीण अपने बाँस व मिट्टी भरी बोरी कोशी में डाल रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया था. ग्रामीण व युवा नेता रौशन सिंह ने उक्त आशय की सूचना जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को दी है.