
नवगछिया : खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव में बुधवार को धर्मदेव मंडल और शकुना देवी के सात वर्षीय इकलौते पुत्र अंकित कुमार के हत्या मामले में पुलिस ने चौथे और अंतिम आरोपी कमलेश्वरी मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया है. कमलेश्वरी मंडल को परवत्ता थानेदार अजय कुमार आजाद ने गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर दियारा से गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो क़ि अंकित की हत्या मामले में उसकी मां ने चार लोगों लखनलाल मंडल, ऊसकी पत्नी रेखा देवी, सुमन मंडल व कमलेश्वरी मंडल को आरोपी बनाया गया था. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कई तरह के साक्ष्य भी जुटाएं हैं जो कि आरोपियों को सजा दिलाने में कारगर साबित होंगे. मालूम हो कि भूमी विवाद और आपसी ईर्ष्या के कारण अंकित को उसके चचेरे भाइयों और उसके परिवार के लोगों ने ही मार डाला था. बुधवार को दिन के ग्यारह बजे अंकित घर से गायब हुआ था. गुरुवार को दिन 24 घंटे बाद घर के पिछुवारे गड्ढे के पानी से अंकित के शव की बरामदगी की गयी थी. अंकित के गले पर रस्सी के कसाव का दाग था और उसका जीभ बहार निकल हुआ था. आशंका है कि अंकित की हत्या गाला दबा कर की गई होगी. उसके शव को छुपा कर हत्यारों ने 24 घंटे तक रखा था और दूसरे दिन उसे गढ्ढ़े में फेंक दिया था. हालांकि मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रयास कर रही है.