गोपालपुर : लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण कोसी नदी के सहौड़ा-मदरौनी में रविवार की देर शाम को मदरौनी शिव मंदिर के निकट तरमिस के कारण भीषण कटाव होने के कारण पूरे सहौड़ा-मदरौनी गाँव में दहशत फैल गया. बर्षा में भींगते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ कटाव स्थल पर जुट गई और पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह ,सरपंच सुनील सिंह ,पंचायत समिति पति रंजन सिंह के नेतृत्त्व में ग्रामीणों द्वारा कटाव स्थल पर बाँस ,बल्ली तथा बोरी में बालू भरकर गिराना जाने लगा. कटाव की सूचना पर बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह ,विशेषञ प्रकाश चन्द्र व कार्यपालक अभियंता ई विरेन्द्र कुमार कटाव स्थल पर पहुँचे. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष के निर्देशानुसार कटाव को रोकने हेतु एनसी में सिमेंट की बोरियों मैं बालू भरी बोरियाँ डलवाया जा रहा है. बताते चलें कि कोसी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने के साथ लगभग एक-डेढ़ महीने से कटाव नहीं हो रहा था. जिस कारण कोसी नदी के सहौड़ा-मदरौनी कार्यस्थल से जलसंसाधन विभाग के अभियंतागण बिलकुल निश्चिंत हो गये थे. रविवार को अचानक कटाव लगने के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली कार्यस्थल से बालू भरी सिमेंट की बोरियाँ लाकर कटाव को रोकने का प्रयास विभागीय अभियंताओं द्वारा किया जा रहा है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!