
नवगछिया : नवगछिया के महिला महाविद्यालय मदन अहिल्या कॉलेज में एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें कि मुख्य अतिथि तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे, प्रति कुलपति प्रो ए के राय ने क्रीड़ा परिषद का झंडा और विश्व विद्यालय के कुल ध्वज का झंडा फहराया गया और कुलपति ने नारियल तोड़कर मैच का उद्घाटन किए उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ लड़कियाँ खेल प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और कहा कि यह कबड्डी महाभारत काल के समय से ही हो रहा है और भगवान श्री कृष्ण भी अपने मित्रों के साथ खेला करते थे. और कहा कि यह कबड्डी पूरे विश्व में प्रचलित है बंगलादेश का राष्ट्रीय खेल है. उद्घाटन मैच एस एम कॉलेज भागलपुर बनाम जे पी कॉलेज नारायणपुर के बीच खेला गया जिसमें कि एस एम कॉलेज भागलपुर के टीम पहले हाफ राउंड में जे पी कॉलेज नारायणपुर को 8 अंकों के बढ़त बनाए रखी थी और दूसरे हाफ राउंड में एस एम कॉलेज ने जे पी कॉलेज को 4 3 अंकों के साथ विजयी हासिल कि , दूसरा मैच में कौसी कॉलेज खगरीया और मरवारी कॉलेज भागलपुर के बीच खेला गया जिसमें कि मरवारी कॉलेज को विजयी हासिल किया कौसी कॉलेज खगरीया को तकनीकी कारणों के कारण विजयी नहीं हासिल किया गया कौसी कॉलेज खगरीया में मात्र पाँच खिलाड़ी आए थे. इस वजह से मरवारी कॉलेज को विजयी हासिल कराया गया. तीसरा मैच जी बी कॉलेज नवगछिया ने टास जीत कर कोट का च्वाइस किया और एस एम कॉलेज भागलपुर के बीच खेला गया जिसमें कि जी बी कॉलेज नवगछिया ने एस एम कॉलेज भागलपुर को 8 अंकों के बढ़त के साथ विजयी हासिल किया. और पहले सेमीफाइनल मुकाबला में मदन अहिल्या महिला कॉलेज और मरवारी कॉलेज खेला गया जिसमें कि मदन अहिल्या कॉलेज ने टोस जीत कर रेड करने का च्वाइस किया गया मदन अहिल्या कॉलेज को 8 0 अंक प्राप्त हुआ और मरवारि कॉलेज को 3 5 अंक प्राप्त हुआ जिसमें कि मदन अहिल्या कॉलेज ने विजयी हासिल किया. और मदन अहिल्या कॉलेज ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गई। फाइनल मुकाबला मदन अहिल्या कॉलेज और जी बी कॉलेज नवगछिया के बीच खेला गया जिसमें कि मैच जी बी कॉलेज नवगछिया को 8 अंक प्राप्त हुआ और मदन अहिल्या कॉलेज को 5 4 अंकों के साथ फाइनल मुकाबला में सफलता मिली.