img_20161022_33257

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया के महिला महाविद्यालय मदन अहिल्या कॉलेज में एसडिओ के नेतृत्व में काली पूजा व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया जिसमें कि सभी थाना अध्यक्ष, बीडियो, सीओ व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि नवगछिया बाजार में तीन चक्का वाहन व टमटम को छठ पुजा तक बाजार में प्रवेश नहीं कराया जाएगा और नवगछिया में 6 जगहों पर काली माँ की प्रतिमा स्थापित किया जाता है वहाँ पर महिला बल लगाने की आवश्यकता है और एन एच 3 1 के पकरा मोड़ के पास से काली पूजा में छोटी गाड़ी और बड़ी गाड़ी. नहीं प्रवेश करेंगे. एस डी ओ राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि अनुमंडल के सभी प्रखंड व थाना क्षेत्र में 2 5 तारीख तक शांति समिति की बैठक करें और छठ पूजा को लेकर कहे कि सभी घाटों का सफाई, बैरेकेटिंग किया जाए. नवगछिया प्रखंड में 1 5 जगहों पर छठ पूजा किया जाता है. जिसमें कि तेतरी के कलबलीया नदी में गोताखोर व अतिरिक्त बल की जरूरत है और वही परवता थाना क्षेत्र के राघोपुर घाट में गोताखोर की जरूरत है.