नवगछिया: आज बाजार स्थित माँ दक्ष्नेस्वरी काली माता के मंदिर में पाचवे दिन पाठ संपन्न जिसमे बाद हवन पूजा का आयोजन हुआ जिसमे मंदिर के पुजारी राम जी के साथ कुल ग्यारह ब्राह्मण शामिल थे हवन के बाद महाआरती ओर १२ कुवारी कन्याओ का पूजन किया गया तदुपरांत ब्राह्मण भोजन ओर लगभग २५० की संख्या में भक्तो ने माँ के प्रसाद को ग्रहण किया मंदिर कमिटी से सुमित ने जानकारी दी कि कल सुबह माँ को छप्पन भोग लगेंगे ओर माता के दरवार को भव्यता के साथ सजाया जायेगा फिर लगभग १२ बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा जो कि संध्या ८ बजे तक चलेगा उसके बाद महाआरती के साथ समाप्त हो जायेगा