are_you_a_criminal_mastermind_featured_large

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरीक : नोटबंदी के बाद खरीक के एक छोटे से कस्बे के तुलसीपुर यूको बैंक में सीसी कैमरे के डीवीआर की चोरी होने से एक साथ कई सवाल खड़े हो गये है.जिस तरीके से यूको बैंक में चोरी हुई है उससे ग्रामीणों को यह प्रतीत हो रहा है कि चोरी की घटना में कहीं न कहीं बैंक कर्मियों की मिली भगत जग जाहिर हो रही है.बैंक से कम्प्यूटर का चार मोनीटर और डीवीआर की चोरी होना और बांकी अन्य चीजें अपने जगह पर सुरक्षित रहना बैंक कर्मियों को संदेह के घेरे में लेता है.ग्रामीणों का कहना है कि यूको बैंक में आज तक इस तरह की घटना पहले नहीं हुई थी .नोटबंदी के बाद बैंक कर्मी स्थानीय दलालों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर धन कुबेरों की काली कमाई व काला धन को सफेद करने का गोरख धंधा चल रहा था.बैंक में नोटबंदी के बाद की सारी गतिविधियां सीसी कैमरे के डीवीआर में कैद हो चुका था जिसे हर हालत में बैंक कर्मियों को उस सबूत को मिटाना था .यही वजह थी कि आखिरकर ग्रामीणों को जो आशंका थी वही हुआ. पुलिस कोअज्ञात चोरों द्वारा सीसी कैमरे के डीवीआर की चोरी की बात पुलिस को भी हजम नहीं हो रहा है.पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द डीवीआर रिकॉर्ड को खंगालने चोरी की घटना का भेद खुलेगा .पुलिस मामले की गहन छानबीन करने में जुटी है.बहुत जल्द मामले का खुलाशा होगा.