
नवगछिया : नवगछिया बाजार में वर्षो से चली आ रही श्याम महोत्सब कि तैयारी पूरी कर ली गयी जिसमे उमंग ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए दिन रात काम चल रहा है सभी सदस्य महोत्सब को लेकर काफी उत्साहित है श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार महोत्सब में नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया जिसमे श्री श्याम प्रभु के बारे में नाटक मण्डली के द्वारा बताया जायेगा ऐसा इस बार पहली बार हो रहा यह नृत्य नाटिका ३१ दिसम्बर के रात्रि ८ बजे से होगा