IMG_20170203_3177

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर : पुष्पराज कुमार (संवाद सूत्र) भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड में मॉ सरस्वती पूजा बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई. जिसमें कि माँ शारदे क्लब, युवा क्लब, न्यू स्टार क्लब आदि दर्जनों संस्थानों से माँ की प्रतिमा विसर्जित की गयी । विसर्जित करते समय नियमों का पालन करते देखा गया । इस मौके पर सहायक थाना भवानीपुर के प्रशासन गस्ती मे लगे हुए थे । विसर्जित करते समय छात्रों के द्वारा चार चवन्नी चाँदी की सरस्वती मां महारानी की, एक साल में आती है विद्या देकर जाती है, जय माँ शारदे, जय माँ सरस्वती आदि नारों से शहर गुञ्जायमान कर दिया गया । तत्पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा को गँगा नदी मे विषर्जन कर माँ को नम आखों से विदाई दी । सभी विदाई देने से पहले विद्या दायनि का स्तूती, प्रार्थना और आरती करके मैया को गँगा नदी में विषर्जित की गयी । आज शुक्रवार होने की वज़ह से दर्जनों से अधिक प्रतिमाओ का आज ही विसर्जन किया गया ।