IMG_20170203_42820

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : सरस्वती  की प्रतिमा विसर्जन शाम से  शुरू हो कर  देर रात्रि शांति पूर्ण से सम्पन्न हुआ. अनुमंडल  के रंगरा , मदरौनी , अभिया,  पचगछिया , तेतरी, रसलपुर, खरीक, बिहपुर और नारायणपुर आदि क्षेत्र के सभी सरस्वती  माता के प्रतिमा का विसर्जन हो गया. विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पे जय  श्री राम के नारे पर खूब थिरके युवक|  स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थाओ में माँ की प्रतिमा को बैठाया गया था  बताते चले कि प्रशासन  की मौजूदगी में  सभी सरस्वती पूजा समिति को प्रशासन के तरफ से निर्देश दिया गया था की डीजे, आर्केस्टा, शराब आदि विसर्जन के दौरान नही रहेगा. लेकिन प्रशासन की निर्देश को अनसुना कर डीजे बजाया गया.