नवगछिया: अंजनी कुमार, आम तौर पर जनता के बीच पुलिस की छवि कुछ ख़ास अच्छी नहीं है . मगर गोड्डा जिले के पुलिस कप्तान द्वारा महिलाओं की सम्मान की रक्षा के साथ साथ सुलभ न्याय दिलाने की जो पहल की है उसे एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है .

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG_20170203_7667

झारखण्ड के गोड्डा जिला राज्य में ऐसा पहला जिला बना जिसने महिलाओं को सुलभ न्याय दिलाने को लेकर नारी अदालत का गठन कर जिले की नारियों के लिए एक सराहनीय पहल किया . आज गठन के पहले दिन जिले के पथरगामा प्रखंड स्थित राजीव सभा कक्ष में नारी अदालत लगाई .

इस अदालत में कुछ मामले आये भी .मगर एक मामला एक दम्पति के विवाद से जुड़ा आया जिसमे पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाने का आरोप लगाया . पुलिस कप्तान तथा अदालत के महिला सदस्यों के प्रयास से दोनों पति पत्नी के विवाद को सुलझाकर विदा किया .
नारी अदालत द्वारा किये गए न्याय से पति पत्नी राजी ख़ुशी विदा होकर गए .
वहीँ मौके पर एस पी हरिलाल चौहान इस अनोखी पहल की सराहना के बाद बाकी बचे आठ प्रखंडो में भी इसी तरह के अदालत लगाए जाने की बात कही .