नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के भाजपा में शामिल होने की खबर जोरों पर चल रही है लेकिन इस खबर को विश्‍वास ने तरजीह नहीं दी और खबर को मजाक में उड़ा दिया. उन्होंने खबर के लिए मीडिया का मजाक भी बनाया. उन्होंने ट्वीट करके मजाक भरे लहजे में कहा कि Kumar Vishwas joins Congress-TMC-AIDMK-BJD-JMM-AGP Etc….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Kumar-Vishwas-Express-300

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि अखिलेश शर्मा अरविंद केजरीवाल और हां सूत्रों से खबर है कि प्रधानमंत्री टीडीपी में शामिल हो रहे हैं. खबर के पिछे न भागें… मैं बस आपकी तरह मजाक कर रहा हूं…

इधर, मीडिया में चल रही खबर के अनुसार दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद एक-दो दिनों में इस संबंध में ऐलान किया जा सकता है.

विश्‍वास को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भी उतारे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

भाजपा सूत्रों की माने तो कुमार विश्वास के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और इस बारे में फैसला लिए जाने में ज्यादा देर नहीं की जाएगी क्योंकि यूपी चुनाव के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है.