
भागलपुर : अपनी निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम 6.30 बजे मुंगेर से भागलपुर परिसदन पहुंचेंगे. अगले दिन गुरुवार को हेलीकॉप्टर से बांका में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी दोपहर तीन बजे तय जगह पर ड्यूटी देना शुरू कर देंगे. उन्हीं जगहों पर 19 व 20 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम तक अपनी ड्यूटी देंगे. मुख्यमंत्री दौरे के लिए 233 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की पैनी निगाह रहेगी.