नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के मद्य विद्यालय खगड़ा के नवनिर्मित भवन में घोर अनियमितता है. यह अनियमितता असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल परिसर में पान, गुटका, सीक्रेट व अन्य कई चिज द्वारा गंदगी फैलाया जाता है. जिससे कि स्कूल में पढ़ने के लिए जो भी बच्चे आते है. उसको बहुत ही दिक्कत हो रही है़. पढ़ने के क्रम में बदबू करते रहता है. प्रखंड महामंत्री धीरज कुमार सिंह ने इसकी सुचना कई बार स्कूल के प्रचार्य को बोला गया है कि आप स्कूल परिसर में ग्रिल वाला गेट लगाइए ताकि यहां पर गंदगी फैलाया ना जा सके मगर स्कूल के प्रचार्य इस बात को गंभीर रूप से नहीं लिया है़ धीरज कुमार ने कहा कि अगर प्रर्चाय जल्द से जल्द गेट नहीं लगाएगा तो भाजपा के तरफ से उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर प्रखंड महामंत्री धीरज कुमार सिंह, बिक्की सिंह, रोहित सिंह, रोशन, अमृत कुमार सिंह, गगन कुमार व अन्य कई भाजपा कार्यकार्ता मौजूद थे.
कहते है प्राचार्य

प्राचार्य जीवन कुमार सिंह ने कहा कि नये नवनिर्मित भवन में गेट का काम जल्द से जल्द हो जाएगा ग्रिल बन कर तैयार है.