20 naugachia kharik men putla dahan

खरीक : तुलसीपुर चौक पर एसवाईएनएसओ व छात्र लोक समता के बैनल तलै  शिक्षामंत्री  का पुतला फुका गया. कई छात्र ईस मुद्दे पर दोनो बैनल का सम॔थन किऐ. छात्र नेता विक्रांत वैभव  ने विरोध करते हुऐ कहा शिक्षामंत्री जल्द से जल्द ही कि परिक्षा नहिं लिया तो चरणबद्ध तरिके से पुरे बिहार में करेंगे आंदोलन, आगे 12 विं छात्र के साथ परिक्षा कक्ष से बाहर हो रहे अमानविऐ व्यवहार का भी घोर निंदा किया विक्रांत वैभव ने आगे बयान देते हुऐ कहा जिस प्रदेश का उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ-मंत्री, अनपढ हो उस प्रदेश के मुखिया से हम क्या विकास कि उम्मीद कर सकते हैं, सुबे के मुखिया भष्टृ व तानाशाह हो गऐ हैं, उनकि तानाशाही रवैया का हम युवा विरोध करते हैं. मिडिया का ऐग्जाम कक्ष के अंदर नहिं जाने देना भारतिऐ ईतिहास का काला दिन है, आगे छात्र लोक समता जिला अध्यक्ष छात्र नेता सज्जन भारद्वाज ने अपना बयान जारी करते हुऐ कहा छात्र के साथ दोबारा ऐसी घटना हुई तो आज पुतला दहन किऐ कल बडी आंदोलन का संखनाद पुरे बिहार में होगा, मिडिया के अभिव्यक्ती पर हमला ये स्वतंत्रता का खतरा बताया. आगे उन्होनें कहा नितिश कुमार भाजपा से अलग होते मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. बीएसएससी परीक्षा लिक कांड मामले में जल्द से जल्द दोषियो का नाम सार्वजनिक हो और दोषियों पर करी करवाई हो. मौके पर मौजू डी छात्र सुरज, राजेश यादव, सन्नी मलाकार, विकास, सुंदर, गोविंद, राहुल, साहब दास, सुबोध साह, गोंविंद, राहुल, सोनू  नीरज मौजूद थे.