
नारायणपुर – प्रखंड के मध्य बिधालय शाहपुर में ग्रामीणों ने बिधालय में शिक्षक ससमय डयूटी नहीं करने के विरोध में हंगामा किया ।ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचे मुखिया ईशो यादव,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने बिधालय पहुंच मामले को शांत कराया ग्रामीण बबलू झा , मुकेश ठाकुर, सुनीता देवी, अंजू देवी, शिखा कुमारी, द्रोपदी देवी, सुलेखा देवी सहित अन्य ने शिक्षक प्रशांत कुमार पर आरोप लगाया कि गाँव के शिक्षक होने के बावजूद कभी बिधालय नहीं आते हैं और किसी भी समय आकर जबरन रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर निकल जाते हैं. वहीं मुखिया ईशो यादव ने कहा 11:30 बजे बिधालय में मात्र दो शिक्षका थी. प्रधानाधयापक भी बिधालय में अनुपस्थित थे जबकि शिक्षक प्रशांत कुमार बिधालय से बिना कोई आवेदन का 14 फरवरी से अनुपस्थित हैं पुवॆ में भी बीडीओ सतेंद्र सिंह द्वारा बिधालय की जाॅच की गई थी जिसमें शिक्षक व प्रधानाधयापक अनुपस्थित पाए गए थे वहीं बीआरपी जयशंकर ठाकुर से मामले की जानकारी को लेकर संपर्क किया तो कुछ भी बोलने से परहेज किया.