नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल के नगरह पंचायत के नगरह गांव के मैदान में रविवार को जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेगी. आयोजनकर्ता राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता व ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन में राजीव सिंह, कुबेर सिंह, मनीष कुमार, लव कुश कुमार व अन्य ग्रामीणों की भागीदारी है.