खरीक : उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद कांग्रेस नेता गौरव राय ने शनिवार को कोसी पार कदवा जा कर भवनपुरा, मैरचा और रतनपुरा के बाढ़ पीड़ितों की सुध ली है. श्री राय ने पीड़ितों की समस्या से अवगत हो कर पत्रकारों को बताया कि बाढ़ पीड़ितों को अब तक किसी प्रकार की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली है. यहां तक कि खरीक का स्थानीय प्रशासन यहां के लोगों को बाढ़ पीड़ित मामने को भी तैयार नहीं है.

इस तरह का सौतेला रवैया बरदाश्त से बाहर है. श्री राय ने कहा कि पीड़ितों को पेयजल, शौचालय, याता यात के साधन, चिकित्सा सुविधा की नितांत आवश्यकता है.

वे पीड़ितों की समस्या को लेकर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलेंगे. जरूरत पड़ी तो त्वरित रुप से आंदोलन भी किया जायेगा. श्री राय के साथ कोसी क्षेत्र के दौड़े के क्रम में प्रत्युष राय, कालीचरण ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, धनंजय सिंह, सुभाष घोष, मुरारी ठाकुर, धीरज ठाकुर, बबलू यादव आदि अन्य भी थे.

Whatsapp group Join