खरीक: अपराधियों के बीच घात प्रतिघात की लड़ाई और हत्या कर लूट की राइफल कब्जाने की अदावत को लेकर शनिवार को जमालदीपुर के आपराधिक गुटों के बीच संघर्ष हुआ जिसमें सुशील यादव की हत्या हुई. बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर बहियार में पहले से घात लगाए अपराधियों के एक गुट ने बुलन हत्याकांड के मुख्य आरोपी रहे जमालदीपुर के सुशील यादव उम्र 40 वर्ष की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

अपराधियों ने सुशील को 3 गोली मारी है.एक गोली सीने के बाएं हिस्से में लगी है ,दूसरी गोली दाहिने गर्दन के नीचे कांख के समीप लगी है और तीसरी गोली कलाई को भेदते हुए बाहर निकल गई है. हत्या की वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधी केला खेत के बगान की ओर सुगमता से निकल गए . हत्या की घटना से से इलाके में सनसनी फैल गई.

स्थल पर मृतक के परिजन पहुंचकर लाश को जमाल दी पुर आवास तक लाया. मृतक के परिजनों का कहना है कि सुशील यादव मवेशी का चारा लाने खेत गया था वहीं पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी भाई भाभी रेणु देवी अस्थल पर घटना की सूचना मिलने पर खरीक और बिहपुर और परबत्ता की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि सुशील यादव खून से लथपथ होकर तड़प रहा था सभी अपराधी उस समय मौजूद थे और उसे भी जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. बहुत देर बाद अपराधी वहां से जंगल की ओर चले गए . मृतक अपने पीछे पत्नी, दो लड़की जीछिया कुमारी कामिनी कुमारी और एक 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को अपने पीछे छोड़ गया . परिजनों ने बताया बीते कई दिनों से मृतक अपनी बेटी और बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित थे. पूर्व में मृतक के बड़े भाई अनिल यादव की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पांच भाइयों में से मृतक दूसरे नंबर पर था . अपने पीछे तीन भाई और पिता को छोड़ गया. पाया जा रहा है कि मृतक का एक भाई पुलिस में है . मृतक के परिजन पुलिस के सामने खून के बदले खून की बात कह रहे जब तक अपराधियों की बहेगा पहुंचकर मामले की छाहत्या नहीं करेंगे तब तक लाश नहीं उठने देंगे. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है देर रात तक पोस्टमार्टम के लिए लाश उठाने का प्रयत्न कर रही है .

Whatsapp group Join

समाचार संप्रेषण तक मृतक के लाश को जमालदीपुर स्थित मृतक के पैतृक आवास के सामने रखा गया है.हत्या की वारदात की घटना से बौखलाए परिजन लाश को लेकर पुलिस का विरोध कर रहे थे और लाश को उठाने नहीं दिया जा रहा था.
पुलिस के समझाने के बावजूद भी पोस्टमार्टम के लिए लाश ले जाने को परिजन तैयार नहीं हो रहे थे. विभिन्न थाने से जुटी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लाश को उठाने की तैयारी में लगी हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 4 माह पूर्व बगरी बहियार से उत्तर बगड़ी के शातिर अपराधी बुलन यादव की हत्या जमालदीपुर के सुशील यादव, धारो सिंह ,गुंजन पासवान,और राजेश चौधरी ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. बुलन की हत्या के बाद सभी अपराधियों ने बुलन के अत्याधुनिक राइफल को लूट कर अपने साथ जमालदीपर ले आया. उस समय मृतक सुशील यादव और धारो सिंह सभी अपराधी एक ही अपराधिक गिरोह से जुड़े थे. लूटे के राइफल हथियार पर कब्जा जमाने को लेकर सुशील यादव और धारो सिंह अपराधिक गिरोह दो फांक हो गया. फिर क्या था दोनों अपराधी गिरोह अपनी ताकत का अजमाइश कर राइफल कब्जा करने को लेकर बीच बीच में एक दूसरे गिरोह के सदस्यों को मार गिराने के लिए गोलीबारी करते रहे . बीते सप्ताह पूर्व मृतक सुशील यादव और और धारो सिंह अपराधिक गिरोह के बीच जमालदीपुर में बीच जमकर गोलीबारी हुई थी.गोली लगने से एक घायल भी हो गया था.

गोलीबारी की घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पक्ष पर गोलीबारी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें मृतक के भाई सुनील यादव की पत्नी रेणु देवी ने खरीक थाना में आर्म्स एक्ट गोलीबारी गोलीबारी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें धारो सिंह पिता घोलटी गुंजन पासवान, राजेश चौधरी और सुबोध सिंह सभी जमालदीपुर को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं द्वितीय पक्ष की ओर से गोलीबारी में घायल सुबोध सिंह जमालदीपुर ने खरीक थाना में गोलीबारी कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें इस बात का जिक्र किया है की मृतक सुशील यादव , सिकंदर यादव समेत अन्य अपराधियों ने कुख्यात बुलन यादव की हत्या कर लूट की राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है. हथियार कब्जा करने को लेकर गोलीबारी की घटना की पुष्टि की गई है . आखिरकार वही हुआ जो जिसकी आशंका पुलिस को थी . अपराधिक गिरोह ने अपने ही गुटके विश्वासघाती सदस्य रहे सुशील यादव को गोली से भून कर शनिवार की शाम हत्या की वारदात को अंजाम दिया .फिर भी बुलन का राइफल अभी तक अपराधी गिरोह के सरगना धारों सिंह के कब्जे में नहीं आ सका है.
राइफल कब्जा करने को लेकर आगे भी अपराधिक गुटों के बीच रक्त-रंजित घटना घटित होने की संभावना प्रबल हो गई है. आशंका जता रही है जताई जा रही है कि जब तक राइफल कब्जे में नहीं आ जाता तब तक गुटीय संघर्ष और रक्तपात का सिलसिला जारी रहेगा . घटना के बाद सभी अपराधी गांव से फरार चल रहे थे. पुलिस जब तक अपराधियों की धरपकड़ करती तब तक अपराधियों ने राइफल के लिए सुशील यादव की हत्या कर दी.

इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि जमालदीपुर के सुशील यादव की हत्या लत्तीपुरपुर बहियार के पिंटू शर्मा के खेत में कर दी गई है. सुशील यादव मृतक बुलन यादव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त रहा है. मृतक सुशील यादव ने बुलन यादव की हत्या कर उसका राइफल लूटकर धारो सिंह के साथ लूटकर जमालपुर लाया था उसी राइफल को लेकर दोनों गुटों में संघर्ष हो रहा था नतीजतन हत्या की वारदात हुई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा इसके लिए परिजनों को तैयार कर लिया गया है