नवगछिया: जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में एक्स नवोदियन फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा एक महापरीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में भागलपुर समेत 13 जिले में लखीसराय, बेगूसराय, बांका, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पुरनिया, कटिहार जिले के नवोदय विद्यालय के चयनित 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एक्स नावोदय फाउंडेशन वाराणसी की स्थापना जवाहर नवोदय विद्यालय मिर्जापुर के पूर्ववर्ती छात्र श्री नागेंद्र सिंह जी द्वारा की गई है। इस फाउंडेशन का उद्देश्य नवोदय के छात्र छात्राओं को निः शुल्क कोचिंग दे कर आई आई टी एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उत्तीण कराना है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं बंगाल से कुल 100 बच्चे को चयनित कर जवाहर नवोदय विद्यालय इलाहावाद में निः शुल्क कोचिंग दिया जाएगा। परीक्षा के संचालन के लिये दो प्रतिनिधि श्री सुमित सौरभ एवं संजय श्रीवास्तव मौजूद थे। प्राचार्य डा0 ब्रजेश कुमार के मार्गदर्शन में परीक्षा का सफल संचालन किया गया। प्रत्येक 10 परीक्षार्थी पर एक निरीक्षक नियुक्त थे। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्री विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की नियुक्त की गई थी।