IMG_20160817_4576

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहपुर: भारतीय वुडबॉल एसोसिएशन के 23 से 27 अगस्त तक नागपुर में आयोजित हो रहे कार्यशाला /सेमिनार/रेफरी व कोच के शिविर में भागलपुर जिला वुडबॉल संघ के सचिव बबलू मोदी, मुकेश पोद्दार व अभिजीत कुमार भी भाग लेने जायेंगे। इस कायर्शाला में शामिल होने की जानकारी भारतीय वुडबॉल एसोसिएशन के जेनरल सेकेट्री अजय सोनाटके ने चार अगस्त को अधिकृत पात्र जरी कर भागलपुर जिला वुडबॉल संघ के जिला सचिव बबलू मोदी को दी। इधर भारतीय वुडबॉल एसोसिएशन के कायर्शाला /सेमिनार/रेफरी व कोच के शिविर में बबलू मोदी, मुकेश पोद्दार व अभिजीत कुमार के अधिकृत होने पर जिला वुडबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन  उर्फ घंटु सिंह व चेरमेन ज्ञानदेव कुमार ने इस पर ख़ुशी जतायी है. उन्हने इसे भागलपुर वुडबॉल के संघ के लिए बड़ी उपलब्धि बतायी है।