नवगछिया : भागलपुर ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ब्लैक बेल्ट प्रमोशन टेस्ट रविवार को नवगछिया हाई स्कूल में संपन्न हो गया. टेस्ट के मुख्य निर्णायक नेशनल रेफरी घनश्याम प्रसाद थे. इस अवसर पर मुकेश कुमार सुमन, मो नाजिम, मोनी कुमारी, शम्भु शरण, राकेश रंजन गुप्ता आदि उपस्थित थे. सफल खिलाडियों में राजा कुमार, संचित स्नेहल, सौरभ कुमार, प्रिन्स कुमार को पीला बेल्ट, ज्योति कुमारी, प्राची कुमारी गुप्ता, कुमारी संभवी शरण को हरा बेल्ट, कुणाल कुमार और सुमित कुमार को ग्रीन वन बेल्ट, मिथुन कुमार को ब्लू वन बेल्ट, कुमार लोकेश शरण, राकेश कुमार, अमित कुमार, प्रिन्स कुमार मंडल को रेड बेल्ट दिया गया है.