![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/11/images6.jpeg)
दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह टीम राहुल मैं सक्रियता से काम कर रहे है श्री सिंह ने केंद्र सरकार के कथित वादाखिलाफी और दोहरे चरित्र को अपने कई उदाहरणों से अस्पष्ट करने का दावा किया है प्रस्तुत है संजीव कुमार सिंह द्वारा तैयार किया गया केंद्र सरकार का कथित रूप से काला चिट्ठा……
- ता. 30-10-2013 ….. 2.5 करोड़ रुपये
- ता. 06-11-2013….. 5.0 करोड़ रुपये
- ता. 12-11-2013….. 5.1 करोड़ रुपये
- ता. 19-11-2013….. 5.0 करोड़ रुपये
- ता. 27-11-2013….. 2.5 करोड़ रुपये
- ता. 29-11-2013….. 5.0 करोड़ रुपये
- ता. 13-01-2014….. 5.0 करोड़ रुपये
- ता. 28-01-2014….. 5.0 करोड़ रुपये
- ता. 22-02-2014….. 5.0 करोड़ रुपये
————————————————-
कुल 4 महीनों में 40.1 करोड़ रुपया
संजीव कुमार सिंह ने कहा कि ये रकम सहारा समूह द्वारा नरेन्द्र मोदी जी को दी गयी है. ये हमारे आँकड़े नहीं हैं. सहारा समूह पर पड़े आयकर छापों के दौरान जो दस्तावेज़ मिले हैं उन में ये साफ़ साफ़ लिखा है और प्रधानमन्त्री मोदी जी पिछले ढाई सालों से इस मामले की फाइल आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं, जांच नहीं करवा रहे हैं. क्या काले धन और भ्रष्टाचार की लड़ाई का महानायक खुद ही भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबा हुआ है. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी के गढ़ मेहसाणा में उन्होंने रैली को संबोधित किया था. जिसे आम जनता का अपार समर्थन मिला. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को निशाना बनाया गया है. ये फैसला भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ नहीं हैं. ये ईमानदार गरीब लोगों के खिलाफ है. अमीरों के 8 लाख करोड़ रुपये को माफ करने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी की.
राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहारा ने मोदीजी को करोड़ों रुपये दिए. 6 महीने में 9 बार पैसे दिए गए. सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा कि हमने नरेंद्र मोदीजी को पैसे दिए हैं. ढाई साल से मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सहारा की डायरी की जांच हो. मोदीजी की जांच हो. राहुल ने कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा कंपनी पर छापा पड़ा. आयकर विभाग के अनुसार 12 नवंबर को ढाई करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया. 29 नवंबर 2014 पांच करोड़ रुपया मोदी जी को दिया गया. राहुल ने कहा कि आयकर विभाग के दस्तावेज के अनुसार बिरला समूह ने मोदी को उस समय 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जब मोदी मुख्यमंत्री थे. राहुल ने कहा कि अगर मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कदम उठाती तो कांग्रेस उसमें उनका साथ देती. किसान बीज चेक बुक से नहीं, कैश से खरीदता है. आपने उसके पसीने के पैसे को जलाया है. मजदूर दिनभर पसीना बहाता है, उसे डेबिट कार्ड में पैसा नहीं मिलता. मोदीजी किसी भी चीज को इवेंट बना सकते हैं. मोदीजी नकली नोट से कैशलेस की ओर बढ़े. पहले काले धन की बात की फिर आतंकवाद की. जनता का कैश मोदीजी ने जला दिया. मोदीजी ने जनता पर बमफायर किया. श्री सिंह ने नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.