img-20161223-wa0004

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: कोसी शिक्षक स्वभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ नीतेश कुमार यादव ने वित्तरहित शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का सरकार से आहवाहन किया है। श्री यादव ने आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर भ्रमण के दौरान वित्तरहित शिक्षकों की समस्याओं को जाना। इसी क्रम में कॉपी जांच में आये हुए प्रमंडल के सभी शिक्षकों से टी.पी. कॉलेज मधेपुरा,एवं कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा में शिक्षकों से मुलाक़ात की साथ ही मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य श्री अशोक यादव से मिलकर वित्तरहित शिक्षकों के बारे में अन्य जानकारी ली।
डॉ नीतेश ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द वित्तरहित शिक्षकों की सुधी लें अन्यथा वित्तरहित शिक्षकों को गोलबंद करके सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। डॉ नीतेश ने आरोप लगाया कि वर्त्तमान विधानपार्षद ने वित्तरहित शिक्षकों को गुमराह करने का काम किया है वे उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नही है जिसके कारण सरकार से वित्तरहित शिक्षकों को उनका सही हक़ नही मिल पाया है।भ्रमण के दौरान शिक्षकों म प्रोें विश्वनाथ यादव, प्रो.अखलाख अहमद, प्रो.अनिल कुमार, प्रो. उमेश जैसवाल, प्रो. वुखेंद्र यादव आदि साथ थे।