img_20161222_184521

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया माँ दक्ष्नेश्वरी काली के मंदिर में 24 के 28 दिसम्बर तक शतचंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा जिसकी जानकारी मंदिर के पुजारी रामजी बाबा ने दी है 24 को 11 ब्राह्मणों और माता के कलश के साथ नगर भ्रमण होगा उसके बाद पूजन करीब बारह बजे से पाठ शुरू हो जायेगा संध्या 6 बजे के करीब माँ की आरती का आयोजन होगा यह पाठ 28 दिसम्बर तक चलेगा और 29 को माँ को 56 प्रकार के भोग लगाये जायेंगे दोपहर 12 बजे से माँ के दरवार में भजन संगीत का आयोजन होगा जिसमे स्थानीय कलाकारो की भूमिका होगी उसके बाद महाआरती और भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण होगा यह आयोजन मंदिर कमिटी के द्वारा आयोजित होगी