
गुरुमीत के पर्दे पर आते ही बजने लगती है तालियां और सिटी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया के स्थानीय कलाकारों ने कहा बेस्ट है गुरुमीत भैया
युवा वकील की भूमिका में है गुरमीत चौधरी
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के स्थित जयरामपुर गांव के निवासी अभिनेता गुरमीत चौधरी की फिल्म ” वजह तुम हो ” को नवगछिया के लोगों की काफी सराहना मिल रही है. फिल्म के लगभग 20 मिनट बीत जाने के बाद गुरुमीत एक गाने के साथ दर्शकों से रूबरू होते हैं. गुरमीत के पर्दे पर आते ही लोग अपनी जगह से उठकर तालियां और सीटी बजाने लगते हैं. फिल्म में गुरुमीत एक तेज तर्रार युवा अधिवक्ता रणवीर बजाज की भूमिका में हैं. पूरी फिल्म रणवीर यानि गुरुमीत बजाज के इर्द गिर्द है, हालांकि बाद में पता चलता है कि रणवीर बजाज ही फिल्म के की कहानी के मुख्य खलनायक हैं. फिल्म की कहानी ग्लोबल टीवी नेटवर्क के हेकिंग और लाइव मर्डर से शुरू होती है. क्राइम थ्रिलर यह फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है.
नवगछिया के कलाकारों ने दी गुरुमीत को बधाई
मंगलवार को नवगछिया के कोसी गंगा फिल्म्स के कलाकारों ने शहर के कृष्णा टॉकीज में वजह तुम हो फिल्म सामूहिक रुप से देख बाहर सिनेमा हॉल से निकलने के बाद अभिनेता दिलीप आनंद, कहानीकार आरके राजू, अभिनेता व गायक नरेंद्र गुलशन, सलीम जावेद, कृष्णा, भोलू, सोनू, आशीष, अमन, मंटू पोद्दार आदि कलाकारों ने गुरमीत चौधरी को फोन पर बधाई एवं शुभकामना संदेश दिया है. अभिनेता दिलीप आनंद ने कहा कि इस फिल्म में भी गुरमीत भइया ने बेहतरीन अभिनय किया है. उम्मीद है कि वह बॉलीवुड में इसी तरह एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित करेंगे. सिनेमा हॉल से फिल्म देखकर बाहर निकलने वाले आमलोग भी गुरूमीत के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं.