
बन रहे भी आई पी भवन का किया निरीक्षण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्टेशन रोड के दुकानदारों को दिया गया आश्वासन
खरीक स्टेशन पर रहता है बांग्लादेशी का जमावड़ा
गेट मित्र ने दिया वेतन नहीं मिलने का आवेदन
नवगछिया : सोनपुर जोन के डीआरएम आर के अग्रवाल मंगलवार को डाउन राजधानी से सुबह करीब दस बजे नवगछिया स्टेशन पर उतर कर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वह पहले स्टेशन अधीक्षक से मिले. स्टेशन संबंधी जानकारी ली. इसके बाद स्टेशन टिकट काउंटर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक टीबी जिसमे ट्रैन की सुचना दी जाती है, नहीं देख इंजीनियर पर काफी बिगड़े और जल्द से दुरुस्त करने को कहा. इसी क्रम में स्टेशन के बाहर निकलकर स्टेशन के बाहर फेके हुए केवल को देख उसकी जानकारी लेते हुए कहा कि अगर इसका काम नहीं है, तो उसे यहां से हटाया जाए. साथ ही रेलवे पार्किंग में लगे हाई मास्क लाइट जलने की जानकारी भी ली. इसके बाद पुनः प्लेटफार्म नंबर एक पर बनने वाले भी आई पी रेस्ट हाउस को देखा. उसके बाद प्लेटफार्म संख्या दो के ट्रैक की जांच पैदल करते हुए मालगोदाम तक गए. इस क्रम में उन्होंने ट्रक के कमजोर नट बोल्ट को बदलने को कहा गया. निरिकक्षण के बाद स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में बैठे.
स्टेशन रोड के दुकानदारों से मिले डीआरएम
नवगछिया स्टेशन रोड के अनुज्ञप्ति धारी दुकानदारों को डीआरएम के आने की सूचना के बाद वह डीआरएम से मिलने अपने नेता राजेंद्र यादव के साथ स्टेशन पहुंचे. जिसके बाद दुकानदारों द्वारा डीआरएम के समझ अपना प्रस्ताव रखने के लिए राजेंद्र यादव को डी आर एम के समीप भेजा गया. राजेंद्र यादव ने दुकानदारों का पक्ष रखते हुए कहा कि स्टेशन के मुख्य मार्ग के पूर्व की ओर स्थाई दुकानदारों के सामने सब्जी हाट के लगने से दुकानदारों, ग्राहकों एवं रेल यात्रियों को प्रतिदिन लगने वाले जाम से काफी शारीरिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे यात्री की अक्सर ट्रेन छूट जाती है. जिसको देख लेकर रेल मंत्री को भी पत्र लिखा गया था. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. जिसको लेकर 12 दिसंबर को अतिक्रमण हटाया भी गया मगर पुनः उसी जगह सब्जी हाट लगा दिया गया है. जिससे दोबारा परेशानी हो रही है. वही सब्जी व्यवसाई भी अपनी परेशानी को लेकर डीआरएम से मिलकर स्थान देने की मांग की. जिस पर वैशाली के पीछे मछली पट्टी की जगह को सब्जी व्यवसाइयों को दुकान लगाने की मांग की गई. दोनों पक्षों के व्यवसाइयों की बात सुनने के बाद डीआरएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा. फिलहाल जन जागरण के तहत काम करें. आपस में तालमेल बनाकर काम करें.
गेट मित्र ने मजदूरी की राशि भुगतान नहीं करने को लेकर दिया आवेदन.
नवगछिया में गेट मित्र के रुप में संवेदक राजीव कुमार सिंह द्वारा चयन किया गया. मगर 10 अप्रैल 2015 से 5 अक्टूबर 2016 तक कार्य करवा कर मजदूरी की राशि भुगतान नहीं करने को लेकर गेट मित्र ने डी आर एम को आवेदन देकर अवगत कराया. गेट मित्र ने डी आर एम को बताया कि संवेदक द्वारा राशि भुगतान करने की मांग पर 25000 का चेक दिया गया, मगर खाता का जांच करने पर पता चला कि खाता में पैसा नहीं है.
डीआरएम ने खरीक स्टेशन को बताया बंगलादेशी का जमावड़ा
सोनपुर जोन के डी आर एम एन के अग्रवाल से प्रेस वार्ता के दौरान जब खरीक स्टेशन की बदहाली के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की खरीक स्टेशन इ ग्रेड स्टेशन है, जहां से सरकार को कोई फायदा नहीं हो रहा है. इसके अलावा डीआरएम ने कहा कि खरीक स्टेशन पर बांग्लादेशी का जमावड़ा है. जिस वजह से उन्होंने साफ तौर से खरीक स्टेशन पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. मालूम हो कि खरीक स्टेशन की बदहाली के बारे में आए दिन सवाल खड़े होते हैं. खरीक स्टेशन पर बंदूक लूट के बाद से कोई गार्ड नहीं रखा गया है.