भागलपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के नवगछिया पुलिस जिले में अपराधियों की समानांतर सरकार है। वर्ष 1995 से अब तक अपराध नियंत्रण के लिए ठोस पहल नहीं किया गया है। यही कारण है कि नवगछिया का गंगा कोसी दियारा अपराधियों की शरणस्थली बना हुआ है और अपराधी जमकर तांडव मचा रहे है। इस इलाके में राजनीति का भी अपराधीकरण हो गया है। जदयू और राजद जैसी पार्टियां अपराधियों और गुंडों को टिकट देकर जनप्रतिनिधि बना रहे हैं। अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती रूपौली से, जदयू ने गोपालपुर से, आरजेडी ने भागलपुर लोकसभा से छटे हुए गुंडों को टिकट देकर जनप्रतिनिधि और मंत्री तक बनवा दिया है। श्री सिंह ने कहा कि
आज भागलपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों के पाले हुए गुंडे बदमाशों के आतंक से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। खासकर नवगछिया पुलिस जिले में इनदिनों हत्याओं का एक नया दौर चल पड़ा है। गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही है। जदयू और राजद दोनों पार्टियों से बिहार की विधि व्यवस्था नहीं संभल रही है। जब तक बिहार सरकार गृह मंत्रालय को अलग कर कांग्रेस के किसी अच्छे नेता को मंत्री नहीं बनाती कब तक विधि व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया में नदी थाना का प्रस्ताव वर्षो से लंबित है दियारा इलाके में घुड़सवार दस्ते की स्थाई तैनाती नहीं की गई है। किसी घटना दुर्घटना और हत्या जैसी घटना के बाद तुरंत वैज्ञानिक अनुसंधान करने के लिए पुलिस के पास विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अत्याधुनिक संयंत्र और खोजी कुत्तों का आभाव है। यही कारण है की किसी बड़ी घटना के बाद पुलिस बेचारी नजर आती है। संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12, 13, 14, 19, 20 और 21 में कहा गया है कि सरकारों को जनता के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करनी है। हर एक व्यक्ति को संविधान में जीवन जीने का अधिकार मिला हुआ है। जब सरकार और पुलिस लोगों के जान माल की सुरक्षा में विफल रहते हैं तो इस तरह की सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। राजनीति, सामाजिक मूल्यों को सुरक्षित करने के लिए की जाती है, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद चाहिए तो राजद को cm पद चाहिए। जनता जनार्दन गोली खाने को विवश है, लेकिन नेताओं को इस बात की कोई चिंता नहीं है। शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को ! संजीव कुमार सिंह ने मांग किया है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए राजद और जदयू ने मिलकर भागलपुर और नवगछिया को बर्बाद कर दिया है। अगर सरकार सुधार करना चाहती है तो सबसे पहले राज्य में पुलिसिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए। पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों, पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती करनी चाहिए कोसी और गंगा क्षेत्र में के विभिन्न जगहों पर पुलिस चौकी की स्थापना कर नदी मार्ग और दियारा इलाकों में सघन गस्ती गस्ती सुनिश्चित करना चाहिए। श्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि भागलपुर जिला कांग्रेस कमिटी के कई नेताओं और आम जनता ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर कांग्रेस के आलाकमान से मांग किया है कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह को कांग्रेस से टिकट दिया जाए। भागलपुर नवगछिया की विधि व्यवस्था को पटरी पर लाने में श्री सिंह एकमात्र ऐसे नेता है जो सक्षम है। वह लंबे समय से भागलपुर लोकसभा की राजनीति और सामाजिक गतिविधि में सक्रिय है और उनके पास विकास का विजन है, जो भागलपुर के अन्य नेताओं में नहीं है।