ढोलबज्जा : नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत के मवि परिसर में रविवार के दिन करीब 12 बजे बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा पुलिस जिला नवगछिया के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड इकाई नवगछिया की बैठक आहुत की गई.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों बीच निम्नलिखित विंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. जहा संगठन के संचालन हेतु पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि का चयन किया गया. जिसमें ढोलबज्जा पंचायत से संजीव सज्जन, खैरपुर व कदवा दियारा पंचायत से रामदेव रजक व राजकमल को. सेवा शर्त सहित समान काम के लिए समान वेतन बजट सत्र से पहले लागू नहीं होने पर संघ आन्दोलन के लिए मजबूर होगा. सातवां वेतन का लाभ नहीं देने के विरोध में मुख्यमंत्री का पूतला दहन किया जायेगा. राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन 5 फरवरी को नवगछिया पुलिस जिला में किया जायेगा. राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने पर चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पवन कुमार ने सभी शिक्षकों से संगठित होने का अपील किया. उन्होंने कहा शिक्षा, संगठित व संघर्ष के साथ हम सभी किसी को भी झुका कर हासिल कर सकते है. “बाधा नहीं रोक सकते बीरों को, साहसी तोड देते हैं हर जंजीरों को, उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद भी राज्य सरकार हमलोगों को ओंधे मुंह गिराकर मेरे साथ कूटनीति व वैमनस्यता कर रहे हैं. बैठक संचालन प्रभाकर सिंह कर रहे थे. जहाँ ज्ञानचंद ज्ञानी, गुरूचरण सिंह, उत्तम कुमार, विजय कुमार, दिगंबर राय, सीआरसी प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, दिव्या भारती, रेणु कुमारी, अनिल कुमार, शशिधर यादव, अभिनंदन राय, निरंजन कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.