नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय के ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस के मौके पर चल रहे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गुरूवार को मैच में भमरपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी नवटोलिया की टीम बारह ओवर में 75 रन बनाकर ऑल आउट पर सिमट गई. आयोजन समिति के दिलखुश कुमार ने बताया नवटोलिया को भ्रमरपुर ने 58 रनों से पराजित कर फाईनल मैच का खिताब लिया. मैन आॅफ द सिरीज दिपक कुमार व मैन ऑफ दी मैच नीतीश कुमार को मिला. विजेता व उपविजेता टीम को मुखिया संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. निर्णायक की भूमिका में रंजीत कुमार व दिवाकर एवं कांमेट्री में शिक्षक रविन्द्र कुमार थे आयोजन समिति के अतुल, सुमित, गुरौ, अमित, मनीष, बिकास सहित अन्य खेल प्रेमीयों का सराहनीय योगदान रहा.