
खरीक : खरीक प्रखंड के चोरहर में माघी काली पूजा के अवसर पर गाव का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. इस अवसर पर गुरूवार को चोरहर के तीन सौ पैंसठ कुंवारी कन्याओं ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धूम धाम से चोरहर माघी काली मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा निकाली गयी. आयोजक मंडल के लोगों ने बताया कि शोभा यात्रा में शामिल कुवांरी कन्याओं ने बीते 24 घंटे से उपवास कर पूरे विधि विधान के साथ मस्तक पर कलश धारन कर पूरे गांव का परिभ्रमन किया. परिभ्रमन के बाद कलश को मंदिर परिसर में सुरक्षित रखा गया. इस अवसर पर कुवारी कन्याओं के बीच फलों का वितरण किया गया. चोरहर मेंआयोजित भव्य कलश शोभा यात्रा में बैद्यनाथ साह शालिग्राम मालाकार अमरेंद्र घोष नरेश पोद्दार सुबोध सिंह, मंटू भगत चंदन साह, राजेंद्र महतो, भीखो सिंह, रंजना, शशिकला, सविता, रीता आदि ग्रामीण मौजूद थे.