
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला में पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत जगदानंद ठाकुर को डीएसपी में पदोन्नति मिलने पर नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानेदार व पुलिस विभाग ने बधाई दी है. मालूम हो कि जगदानंद ठाकुर 1989 बैच से प्रशासनिक सेवा में है. वह नवगछिया में वर्ष 2014 से पदस्थापित है. बुधवार को उनके डीएसपी में पदोन्नति होने की सूचना पर नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु,गोपालपुर थाना प्रभारी शिव कुमार यादव, रंगरा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, भवानीपुर थाना प्रभारी सुदिन राम, ढोलबज्जा थाना प्रभारी के के भारति, कदवा थाना प्रभारी ने उन्हें बधाई दी है.वही नवगछिया एसपी मुकुल कुमार रंजन ने भी जगदानंद ठाकुर के पदोन्नति पर उन्हें पर बधाई दी. वहीं जगदानंद ठाकुर ने कहा कि वह नवगछिया में 2 वर्षों से हैं, नवगछिया उन्हें हमेशा याद रहेगा, यहां के लोगों के द्वारा मिली सहानुभूति वह कभी भुला नहीं सकेंगे.