नवगछिया : रेलवे स्टेशन रोड नवगछिया के मुख्य मार्ग के दोनो तरफ अवैध रूप से लगने वाले सब्जी हॉट को अन्यत्र लगाने की मांग को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया. आवेदन में कहा गया कि स्टेशन रोड दुकानदार संघ नवगछिया के राजेंद्र यादव पूर्व सदस्य वी आरयूसीसी पूर्व मध्य रेल सोनपुर द्वारा समर्पित आवेदन पत्र में दिए गए अतिक्रमण का स्थल का भ्रमण कर पाया गया की रेलवे की जमीन में अनाधिकृत रूप से अस्थाई तौर पर बड़ी संख्या में फुटकर दुकानदारों को दुकान लगाने दिया जाता है. रेलवे द्वारा लीज पर दिए दुकान के सामने अवैध दुकानदार जबरन बैठ कर ना सिर्फ अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों को परेशान करते हैं बल्कि आम नागरिकों के लिए आवागमन योग्य रास्ता भी नागरिक तौर पर अतिक्रमण कर लिया गया है. इस कारण अक्सर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. साथ ही रेलवे स्टेशन पहुंच पथ का जाम आम बात है. यात्री द्वारा ट्रेन पकड़ने के लिए अक्सर अपने वाहन छोड़कर पैदल ही रेलवे स्टेशन जाया करते हैं. इसको लेकर न्यायालय में दंड प्रक्रिया संहिता 133 के तहत वाद भी लंबित है. इस को लेकर जल्द ही अतिक्रमण हटाने पर विचार करने की बात कही. वही नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि दुकानदार संघ के अध्यक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में रेलवे को सूचित कर दिया गया है. मालूम हो कि नवगछिया स्टेशन रोड से अतिक्रमण को एक बार हटाया भी गया मगर अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से दुकान लगा लिया गया है.