नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर, जयपुर चुहर पूरब व जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत में बीडीओ सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पूजा सह शांति समिति का गठन दुर्गा पूजा व मोर्हरम की निगरानी के लिए किया गया है. रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में चालीस सदस्य समिति बनाया गया. मौके पर मुखिया संध अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया ईशो यादव, मुखिया तनीशी सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.