,, नवगछिया एसडीओ कार्यालय पहुंचे लोग

img_20161024_47897

नवगछिया : नवगछिया बाजार में भारत के देवी गैस डिस्ट्रीब्यूटर में गैस की किया जा रहा है कालाबजारी नवगछिया के ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से गैस ऑफिस में गैस का सभी लोगों का लेकर रख लिया जाता है. और रसीद काट कर देने के लिए कहते है तो कहता है कि दूसरे दिन कट जाएगा. काड आपका जमा रह गया पर दूसरे दिन भी नहीं दिया गया.और कहते है तो वहाँ के कर्मचारी गाली गलौज करने लगता है और वहां पर ड्यूटी पर होमगाड भी बच्चों को गाली गलौज करने लगता है और कहता है कि 1 0 0 रुपए अतिरिक्त दोगे तो अभी रसीद काट कर देंगे. रसीद काट कर दे भी देता है तो गोदाम में कहता है कि गैस खत्म हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गैस की गाड़ी को सुबह में गुप तरीके से माँगा लिया जाता है और सभी गैस को ब्लैक में बेचा जाता है. इस तरह गैस का कालीबजारी होता है कि किसी को पाता तक नहीं चल पाता है और यहाँ के कन्ज्यूमर गैस के लिए एक सप्ताह से अधिक दिनों तक भूखे मरते रहे. प्रशासन को यह गैस के कालाबजारी पर जल्द से जल्द रोक लगाया जाए. और सभी लोगों ने मिलकर एक लिखित आवेदन नवगछिया एसडीओ को जांच के लिए दिए गए हैं. एसडीओ नवगछिया को आवेदन देने में नवगछिया बाजार के लोग विनय कुमार शर्मा, ,नीतिश कुमार सिंह, गयानंद मिश्र, विक्रम कुमार, दीपक कुमार पंडित, चंदा देवी, सुनिता देवी, बीणू कुमारी, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार व अन्य कई लोग शामिल थे. शाम के समय प्रशासन द्वारा गैस ऑफिस और गुदाम की सील कर दिया गया