खरीक : खरीक प्रखंड के भवनपुरा में प्रखंड के तेरह पंचायतों के नवनिर्वार्चित मुखियों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सर्व सम्मति से भवनपुरा पंचायत के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ़ बंटी सिंह को खरीक प्रखंड मुखिया संघ का अध्यक्ष पद के लिए मनोनयन किया गया है.अध्यक्ष बनने के बाद जिला पार्षद गौरव रॉय, चोरहर मुखिया आसित रंजन समेत अन्य मुखियों ने माला पहनाकर बधाई दी है.