राघोपुर में अकलियत सेल का बैठक संपन्न

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

images12

खरीक : भागलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल के आवास पर जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ट, भागलपुर के अध्यक्ष मो. कमरुजमा अंसारी ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में अकलियत समाज के लोग भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहे है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद सबसे ज्यादा अकलियतो पर अत्याचार बढ़े है. हर जगह तनाव का माहौल है. भाजपा और आरएसएस के लोग सम्प्रदायिक सोहार्द को बिगारने के लिए अपने तरीके से काम कर रही है. पीएम मोदी के इशारे पर भाजपा के मंत्री आपसी सौहार्द को बिगारने में जुटी हुई है. यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत भाजपा के नेता गलत बयान दे रहे है. सांसद ने कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियों के मुकाबले के लिए राजद तैयार है. राजद सुप्रीमो अकलियतो के हक़ और हकूक की लड़ाई लड़ रहे है।बिहार की महागठबंधन की सरकार अकलियतो के हित और उनके चौमुखी विकास को ध्यान में रखकर लगातार काम कर रही है. बैठक में राजद अकलियत कमिटी के अध्यक्ष मो.कमरूजमा अंसारी ने कहा कि संगठन को जिला से लेकर प्रखंड व वार्ड स्तर तक विस्तार किया जायेगा. संगठन को धारदार बनान कर अकलियतो के खिलाफ हो रहे अत्याचार और न्याय के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन करेगी. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज के लोगो को गोलबंद होकर केंद्र सरकार के खिलाफ मुहीम शुरु करनी चाहिए. केंद्र सरकार अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है. बैठक में अकलियत प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष मो. कमरूजमा अंसारी, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव,पीरपैंती अध्यक्ष मो, जहांगीर,नवगछिया के मो शाहिद, रंगरा मो अजहर,इस्माइलपुर के जाबेद मो.आजाद, सबौर मो.सफुद्दीन, कहालगावं से मो.शलिम, संहौला मो.शाहजहा, खरीक मो .नेहाल, बिहपुर से मो.फैयाज, नारायणपुर मो.सोहेब जगदीशपुर से मो.शमशाद आदि अकलियत प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.