images3

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पकरा 14 नंबर सड़क पर जांच के क्रम में एक टेंपो से 169 बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला व चालक को गिरफ्तार किया गया है. घटना सोमवार के सुबह की है,  पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया के तेतरी पकड़ा 14 नंबर सड़क पर चेकिंग के दौरान भागलपुर से आ रहे ऑटो जिसमें एक महिला अपने बच्चे के साथ ऑटो पर सवार होकर नवगछिया की ओर जा रही थी. उसकी तलाशी लेने पर ऑटो से 169 बोतल शराब बरामद हुआ. जिसमें  92 बोतल इंपीरियल ब्लू व 77 बोतल ओल्ड मोंक थे. वहीं नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि शराब झारखंड से नवगछिया  लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद किया गया है. वहीं नवगछिया के मनिया मोर निवासी ऑटो चालक अजय साह और ऑटो में सवार महिला रंगरा के भीम दास टोला निवासी पवन मंडल की पत्नी रीता देवी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी एक खेप शराब की बेची जा चुकी है, यह दूसरी खेप नवगछिया में खपाने के लिए लाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला पूर्व से इस धंधे में कार्यरत है, जिसे ढाल बनाकर शराब का व्यवसाय किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष, टाइगर मोबाइल, महिला सिपाही मौजूद थे. मालूम हो कि 21 तारीख को बिहार में शराबबंदी के समर्थन में करीब 2 करोड़ लोग सड़क पर खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाई गई थी, इसके बावजूद भी नवगछिया में शराब का व्यवसाय रुक नहीं रहा है.