नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने सीओ विनोद कुमार को राहत सामग्री व मुआवजे के लिए बंधक बनाया. पीड़ितों की मांग था कि जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के वासा  व मवेशी लेकर रहने वाले प्रभावित को राहत सामग्री दी गई तो नगरपारा उत्तर, जयपुर चुहर पूरब व रायपुर पंचायत के बाढ  पीड़ितों को भी मिलना चाहिए. तीन दिन पहले जयपुर चुहर पूरब पंचायत के लगभग सौ परिवार ने आवेदन दिया था ओर प्रर्दशन किया तो एसडीओ राधवेन्द्र सिंह ने टीम गठित किया था. तीनों पंचायत में हजारों परिवार बाढ से प्रभावित होने की बात कही. सीओ ने प्रदर्शन कारी से आवेदन लेकर जिला व अनुमंडल से निर्देश मिलने पर पीड़ित परिवार को मुआवजा व अन्य राशि  की बात कही.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!