पुलिस व ग्रामीणों के बीच बचाव कर मामले को सुलझाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रतिनिधि ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एक कथित चोर को दबोच कर जबरदस्त धुनाई कर दी फिर घंटों पेड़ से बंध कर रखा फिर पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार खैरपुर कदवा पंचायत के बिन्दटोली कदवा निवासी सुभाष मंडल के घर से मुसहरी लौआलगान निवासी मो०रियाज ने एक मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. इसी क्रम में ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. मिली जानकारी के अनुसार लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपडिया निवासी मो०ईसुफ का पुत्र मुन्ना जो गांव गांव मनिहारा का समान बेचा करते है. उसी के साथ रियाज भी था. वे दोनों सुभाष मंडल के दरवाजे पर बैठकर पानी पिया. फिर सुनसान घर देख उक्त आरोपी ने घर घुस कर लाभा के के टी 31 मोबाइल फोन लेकर कुछ दूर निकल गया था. ये सारा दृश्य सुभाष मंडल बगल के आम पेड पर से बैठा देख रहा था. जब आरोपी कुछ दूर निकल पडा तो उन्हें पकर करए पास रखे चुराये गए हैंडसेट को बरामद किया. उक्त बातों की जानकारी मिलते हीं कदवा ओ पी पुलिस मौके पर पहुँच घटना की छानबीन की. कुछ ग्रामीणों व मुखिया अजय कुमार के बीच समझौता होने के बाद फिर उन्हें छोड दिया गया.